Add To collaction

लेखनी कहानी -16-Feb-2022

जिंदगी एक कहानी...

जिंदगी एक उलझी हुई सी कहानी हैं,
इसके हर पन्ने पर लिखे कुछ उलझे हुए राज हैं,
कल के पन्ने पर लिखा क्या हैं ये किसीको नहीं पता,
इसलिए जी लीजिए आज, क्योंकि कल के पन्ने पर जिंदगी लिखी हैं या नहीं ये नहीं पता।

जिंदगी हैं एक कहानी,
जिसमें सुख और दुःख की हवा हैं लहराती,
जो नहीं हैं उसकी कमी हर पल हैं सताती,
और जो मिला हैं उसकी कदर करने में ये जिंदगी हैं बीत जाती।

कहानी जिंदगी की कुछ अलग हैं,
जीने के सलीके हर इंसान के अलग हैं,
कोई अपने ख्वाबों को महेनत कर सच बनाता हैं,
तो कोई इन ख्वाबों को पाने के ख्वाब ही देखता हैं।

ये जिंदगी की कहानी हैं खूबसूरत सी,
जिसमें बसी हैं खुशियाँ हर पल में बहोत सी,
वैसे तो ये जिंदगी हैं चार पल की कहलाती,
पर अगर  जिओ इसका हर पल तो ये जिंदगी भी हैं कम पड़ जाती।

करिश्मा खारवा

   7
2 Comments

Gunjan Kamal

16-Feb-2022 05:35 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌👌👌

Reply

Seema Priyadarshini sahay

16-Feb-2022 03:41 PM

बहुत खूबसूरत

Reply